बलिया में 30 गांव की 15 घंटे बिजली रही गुल
ओवरलोड से जला विद्युत उपकेंद्र का ट्राली

ओवरलोड से जला विद्युत उपकेंद्र का ट्राली
बलिया में 30 गांव की 15 घंटे बिजली रही गुल
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत अवायां विद्युत उपकेंद्र पर शनिवार को आधी रात के बाद सोनाडीह फिडर की ट्राली जल गई। जिससे क्षेत्र की बिजली पूरी तरह से गुल हो गई। रविवार की दोपहर तक तकनीकी सहायक और लाइनमैन की मदद से अवायां जेई हरिप्रताप प्रजापति उसे दुरुस्त करने में लगे रहे। हालांकि इस दौरान रविवार को सोनाडीह फिडर से जुड़ी अखोप, सोनाडीह, दोथ, भिंड, कुंडैल, बहोरवा समेत करीब 30 गांव की बिजली गुल रही। जिससे आमजन को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात करीब 11 बजे ही अचनाक तेज आवाज के साथ सोनाडीह फीडर की ट्राली विस्फोट हुआ। जिससे पूरी ट्राली जल गई और विद्युतीय उपकरण से विद्युत पारेषण व्यवस्था ध्वस्त हो गई। बारिश के कारण इसे दुरुस्त करने का कार्य रविवार की सुबह से शुरू किया गया। जो दोपहर बाद तक जारी रहा। उक्त ब्लास्ट से विभाग को बड़ा क्षति होना बताया जा रहा है।