बलिया पहुंचा साहू राठौर जन जागृति अधिकार यात्रा
बेल्थरारोड में हुआ भव्य स्वागत
बलिया पहुंचा साहू राठौर जन जागृति अधिकार यात्रा
बेल्थरारोड में हुआ भव्य स्वागत
बलिया: झांसी से साहू समाज द्वारा निकली भगवान जगन्नाथ, मां कर्मा देवी रथ यात्रा रविवार को बलिया जनपद के बेल्थरारोड पहुंचा। जहां साहू समाज के पदाधिकारियों ने भव्य स्वागत किया। स्थानीय अध्यक्ष बैजनाथ साहू के साथ जुटे लोगों ने रेलवे चौराहा स्थित मानस मंदिर के पास रथयात्रा का भव्य स्वागत किया। जहां रथ का विधिवत पूजन हुआ। साहू तैलिक समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश साहू के नेतृत्व में 81 दिवसीय यात्रा पर निकले रथ यात्रा प्रदेश के कई जनपदों से होते हुए 25 नवंबर को लखनऊ में पहुंचेगा। जहां विशाल जनसभा के साथ इसका समापन होगा। प्रदेश अध्यक्ष जगदीश साहू और रथ का स्वागत करने में स्थानीय अध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद साहू, संगठन मंत्री राममनोहर गांधी, अच्छेलाल गुप्ता, अशोक गुप्ता, डा सुरेंद्र साहू, धर्मनाथ साहू, ओमराकाश साहू और शमसेर साहू समेत अनेक लोग मौजूद रहें।