अगलगी में 3 सौ बोझा धान और आवासीय झोपड़ी खाक
भीषण आग में राख हुई किसान की मेहनत
बलियाः जनपद बलिया के सिकंदरपुर तहसील अंतर्गत मनियर ब्लाक अंतर्गत पिलुई बहदुरा गांव में बुधवार को अचानक लगी आग से जसवंत वर्मा का आवासीय झोपड़ी जलकर खाक हो गया। अगलगी में झोपड़ी के बाहर रखी करीब तीन सौ बोझा धान और अन्य घरेलू सामान भी जल गया। जिससे से गांव में हड़कंप मच गया। घटना के समय गृहस्वामी जसवंत वर्मा किसी दूसरे गांव में गया था। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा, तब तक आग काफी विकराल रुप ले चुकी थी। ग्रामिणों और आसपास के लोगों के सहयोग से करीब डेढ़ घंटे बाद आग पर किसी तरह काबू पाया गया। लेकिन तब तक झोपड़ी में रखा अनाज, कपड़ा, बिस्तर, चैकी, पंखा और घर के बाहर रखा 3 सौ बोझा धान जल गया। आग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो सका है लेकिन अचानक हुए अगलगी में किसान की पूरी मेहनत खाक हो गई और उसके समक्ष खाने तक के लाले पड़ गए। घटना के बाद लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया और अगलगी में हुए क्षति की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी।