बलिया एमएलसी प्रतिनिधि के परिजनों की गाड़ी से भिड़ी बोलरो, छ जख्मी
एयर बैलून खुला तो टला बड़ा हादसा
बलिया एमएलसी प्रतिनिधि के परिजनों की गाड़ी से भिड़ी बोलरो, छ जख्मी
एयर बैलून खुला तो टला बड़ा हादसा
बलिया: बलिया एमएलसी रविशंकर सिंह पप्पू के स्थानीय प्रतिनिधि रविशंकर सिंह पिक्कू की क्रेटा गाड़ी बुधवार की देर शाम बेल्थरारोड तहसील क्षेत्र के मधुबन मार्ग पर तेज रफ्तार बोलेरो से टकरा गई। क्रेटा गाड़ी में एमएलसी प्रतिनिधि रविशंकर सिंह पिक्कू के की मां समेत परिवार के कुल छ लोग सवार थे। घायलों में पिक्कू सिंह की मां दमयंती सिंह (73), शकुंतला सिंह (65) पत्नी नन्हें सिंह, संतोष सिंह (45), आराध्य कुमारी (12), आरोही कुमारी (10), अर्जित सिंह (2) शामिल हैं। दुर्घटना में क्रेटा गाड़ी के अगला हिस्सा के परखच्चे उड़ गए। संयोग ठीक रहा कि एयर बैलून खुलने से सभी बाल बाल बच गए। इनमें पिक्कू सिंह की मां दमयंती सिंह (73), शकुंतला सिंह (65) और आरोही सिंह (10) को गंभीर चोट आई है। सभी को इलाज के लिए सीयर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में लोगों की भीड़ लग गई। घटना के समय सभी क्रेटा से ससना बहादुरपुर गांव से बेल्थरारोड आ रहे थे। इस बीच बोलेरो से बाराती मऊ मधुबन की तरफ जा रही थी और दोनों गाड़ियों की आमने सामने की सीधी टक्कर हो गई।