बन गई 32वीं सड़क, चकाचक इंटरलाकिंग से चमकने लगा गांव
ससना बहादुरपुर गांव में सड़क निर्माण से इतरा रहे गांववासी
बन गई 32वीं सड़क, चकाचक इंटरलाकिंग से चमकने लगा गांव
ससना बहादुरपुर गांव में सड़क निर्माण से इतरा रहे गांववासी
बलियाः जनपद बलिया के सीयर ब्लाक अंतर्गत ससना बहादुरपुर गांव में आज 32वें सड़क का निर्माण भी पूरा हो गया। गांव के कुल दस टोला के प्रत्येक संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो गया है। जिससे गांव का विकास चमकने लगा है। गांव में लगभग पांच मार्गों का खडंजा कार्य, 11 सीसी रोड, 15 रंगीन इंटरलाॅकिंग का कार्य पूर्ण है। कायाकल्प से पंचायत भवन और गांव के तीन स्कूल का 19 पैरा मीटर कार्य भी समाप्त हो चुका है। गांव में शेष महज करीब छ सड़कों का निर्माण ही होना है। जिसका प्रस्ताव भी स्वीकृत है। सोमवार को गांव के ससना बहादुरपुर गांव में ग्राम पंचायत के 15वें राज्य वित्त से एक और सड़क के निर्माण का कार्य पूरा हो गया। ससना में सिपाही खान के घर से टेंगर गोंड के घर तक रंगीन इंटरलाॅकिंग कार्य पूर्ण होते ही ग्रामिणों ने भी सड़क निर्माण कार्य की खुलकर प्रशंसा की। गांव में प्रवेश करते ही अब यहां की सड़कें विकास की कहानी स्वयं बयां करने लगी है।