अधिवक्ता को मिली जान से मारने की धमकी, कार्रवाई की मांग
एसडीएम से लगाई गुहार, थानाध्यक्ष को सौंपा तहरीर
अधिवक्ता को मिली जान से मारने की धमकी, कार्रवाई की मांग
एसडीएम से लगाई गुहार, थानाध्यक्ष को सौंपा तहरीर
बलियाः जनपद बलिया के भीमपुरा थाना के अहिरौली गांव निवासी युवा अधिवक्ता प्रदीप कुमार पांडेय को गांव के ही एक दबंग ने जान से मारने की धमकी दी। जिससे भयभीत अधिवक्ता प्रदीप पाण्डे ने लिखित शिकायत कर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। अधिवक्ता ने तहसील में बेल्थरारोड एसडीएम एआर फारुकी से भी कार्रवाई की गुहार लगाई है। इधर मामले की जानकारी मिलते ही अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त हो गया। पीड़ित अधिवक्ता ने बताया कि गांव के दबंग चंदन उर्फ गोलू पांडे पहले से ही बदनाम है। जो पूर्व में फेसबुक पर तमंचा के साथ फोटो लगाकर दहशत फैलाया था। इसकी शिकायत पुलिस द्वारा करने के कारण ही वह अक्सर धमकी देता है और शनिवार को भी गांव से तहसील पर आने के दौरान रास्ते में रोककर धमकी देने लगा। जिससे लोगों की भीड़ लग गई। जिसके कारण वह भाग निकला। अधिवक्ता ने मामले में कार्रवाई की मांग किया है।