सीबीएसई के कार्यशाला में शामिल हुए 59 कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक
बेल्थरारोड के एमएमडी पब्लिक स्कूल पर हुआ आयोजन
बलिया: बेल्थरारोड के ससना बहादुरपुर गांव स्थित एमएमडी पब्लिक पर शनिवार को सीबीएसई द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां लर्निंग आउटकम्स एंड पेडागोजीज पर विस्तार से चर्चा की गई। कार्यशाला में कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक और प्रिंसिपल को शिक्षा से छात्रों पर होने वाले प्रभाव पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यशाला में बिहार और यूपी के विभिन्न जनपदों से कुल 59 कॉन्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल, प्रबंधकों और शिक्षकों ने भाग लिया। एमएमडी पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल डॉ वेद प्रकाश तिवारी ने सभी शिक्षकों का स्वागत किया।
रिसोर्स पर्सन डॉ राजेश करुण ने सत्र की शुरुआत एक आइस ब्रेकिंग गतिविधि के साथ की। जिसने हमें अपने संकोच को दूर करने और अन्य प्रतिभागियों के साथ संवाद करने में मदद की। पूरी कार्यशाला योग्यता आधारित शिक्षा पर केंद्रित थी। जिससे छात्रों को ज्ञान, क्षमता और कौशल से लैस आजीवन शिक्षार्थी बनने के लिए प्रेरित किया गया।
डॉ राजेश करुण और चंदन कुमार सिंह ने इस बात पर जोर दिया कि छात्रों को सफलतापूर्वक और फलदायी रूप से सीखने में सक्षम बनाने के लिए संकाय सदस्यों द्वारा विकसित पाठ योजनाओं में विभिन्न पद्धतियों, शिक्षण सहायक सामग्री और सीखने की शैलियों के साथ-साथ सामान्य और विशिष्ट उद्देश्यों में स्पष्टता होनी चाहिए। उन्होंने सीखने के परिणामों और सीखने के उद्देश्यों के बीच के अंतर पर प्रकाश डाला।
कार्यशाला के दौरान शिक्षा में ब्लूम के वर्गीकरण की मुख्य विशेषताओं, इसके उद्देश्यों और परिणामों पर चर्चा की गई। इसके बाद सभी प्रतिभागियों के लिए गतिविधि आधारित सीखने का अनुभव दिया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को सक्रिय रूप से भाग लेने और अपने विचार और अनुभव साझा करने के लिए प्रेरित किया। कार्यशाला में एमएमडी स्कूल चेयरमैन प्रतीक राज सिंह, डायरेक्टर डा वेदप्रकाश तिवारी समेत बिहार यूपी के विभिन्न स्कूल के 59 कॉन्वेंट से शिक्षक मौजूद रहे।