बेल्थरारोड नपं में अध्यक्ष के लिए 11 और 13 वार्ड के लिए 60 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन प्रक्रिया हुई पूरी
बलियाः यूपी निकाय चुनाव में बलिया जनपद के बेल्थरारोड नगरपंचायत के चेयरमैन पद के लिए कुल 11 और सभासद पद के लिए 60 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सोमवार को एसडीएम सीमा पांडेय के देखरेख में नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई। नगरपंचायत अध्यक्ष के लिए निवर्तमान चेयरमैन की पत्नी रेनू गुप्ता ने भाजपा से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि सपा से अकांक्षा देवी पत्नी अवधेश यादव, कांग्रेस से शबनम परवीन पत्नी एजाजुद्दीन, आप से सीता देवी पत्नी कालिका गुप्ता, सुभासपा से संतरा देवी पत्नी भगवती, निर्दल प्रत्याशी के रुप में भावना गुप्ता पत्नी प्रवीण, बिंदू गुप्ता, पुष्पा यादव, प्रतिमा गुप्ता, भावना देवी, लक्खी गुप्ता ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। जबकि नगर के 13 वार्डो के सभासद पद के लिए 60 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया है। 25 अप्रैल को अब नामांकन पत्रों की जांच होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 27 अप्रैल निर्धारित है। जबकि 28 अप्रैल को चुनाव चिंह का आवंटन होगा। जिसके बाद 11 मई को मतदान की उल्टी गिनती शुरु हो जायेगी। नगर के नौ मतदान केंद्र और 26 बूथों पर 18 हजार 501 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
बेल्थरारोड के वार्ड नं. 11 में दो और वार्ड नं. 2 में सर्वाधिक 8 प्रत्याशियों ने किया नामांकन
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगरपंचायत के 13 वार्डों में सर्वाधिक राजनीतिक घमासान वार्ड नं. दो में मचा हुआ है। जहां कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। जबकि नगर के वार्ड सं. 11 में महज दो प्रत्याशी आमने सामने है। यहां के निवर्तमान सभासद परवेज हमजा गुड्डू और पूर्व सभासद जयशिव यादव के बीच सीधी लड़ाई है। जबकि वार्ड संख्या आठ में भी महज तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। नगर के वार्ड संख्या 01 में चार, 02 में आठ, 03 में पांच, 04 में चार, 05 में छ, 06 में छ, 07 में पांच, 08 में तीन, 09 में चार, 10 में तीन, 11 में महज दो, 12 में पांच और वार्ड संख्या 13 में भी पांच प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल कर चुनाव की तैयारी तेज कर दिया है।