रेनू गुप्ता और दिनेश गुप्ता के नामांकन पर भाजपामय हुआ नगर, टूट गई दलिय बंदिशे
पार्टी के हर सिपाही और नगरवासियों ने झुम कर दिया आशिर्वाद
बलियाः यूपी निकाय चुनाव के बेल्थरारोड आदर्श नगरपंचायत क्षेत्र में सोमवार को रेनू गुप्ता ओर दिनेश गुप्ता के नामांकन पर पूरा नगर भाजपामय सा हो गया। भाजपा प्रत्याशी रेनू गुप्ता और निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता ने माता के दरबार में मत्था टेकने के बाद जनता का आशिर्वाद लिया और खुले कार में नगर के बीचोंबीच होते हुए नामांकन के लिए तहसील के लिए निकली। इस दौरान आमजन का अपार जनसमर्थन और हुजूम भी जुट गया। सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा और राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर भी पहुंचे और जनता का अभिवादन किया।
दो सांसदों की मौजूदगी में रेनू गुप्ता और दिनेश गुप्ता ने किया नामांकन
बेल्थरारोड नगरपंचायत अध्यक्ष पद के लिए रेनू गुप्ता का नामांकन पत्र सोमवार को दो सांसद और निवर्तमान चेयरमैन की मौजूदगी में एसडीएम कोर्ट में दाखिल किया गया। निवर्तमान चेयरमैन दिनेश गुप्ता के साथ रेनू गुप्ता ने दो सेट में नामांकन पत्र जमा किया। सलेमपुर लोकसभा सांसद रविंद्र कुशवाहा और राज्यसभा सांसद सकलदीप राजभर भी मौजूद रहे और जीत की अग्रिम शुभाकामना दी। एसडीएम और रिटर्निंग अफसर सीमा पांडेय ने नामांकन पत्र जमा किया। इसके तुरंत बाद दिनेश गुप्ता ने पूरी सादगी के साथ वार्ड संख्या 12 से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन के लिए निकली रेनू गुप्ता तो जुट गया जनसैलाब
अध्यक्ष पद के नामांकन के लिए रेनू गुप्ता घर से निकली तो पूरे नगर में समर्थकों और नगरवासियों का जनसैलाब सा जुट गया। नगर में भाजपा के दलिय सीमा भी टूट गई और विभिन्न राजनीतिक दल के लोग भी रेनू गुप्ता के समर्थन में खुलेआम नारे लगाते दिखे। मुस्लिम भाई भी पूरे उत्साह के साथ दिनेश गुप्ता और रेनू गुप्ता के समर्थन में रहे। इस मौके पर पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया, वरिष्ठ भाजपा नेता छट्ठू राम, दिनेश्वर सिंह, प्रमोद सिंह, डा. सोमनाथ सर्राफ, सतीश गुप्ता, राममनोहर गांधी, मृत्युंजय गुप्ता, आलोक गुप्ता, इनू सिंह, गुफरान भाई, सकील अहमद, शशिप्रकाश चैरसिया, कमलेश फौजी, ज्ञानचंद्र गुप्ता, बैजनाथ गुप्ताा, सोनू गुप्ता, आदित्य सिंह समेत बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे।