
शिवशक्ति कांवरिया संघ के बैनर तले कांवर लेकर रवाना हुआ युवाओं का जत्था
बाबा धाम से गया धाम और बाबा नगरी तक में करेंगे पूजन
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर से युवा कांवरियां का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना हुआ। तीन चारपहिया वाहन से 20 की संख्या में युवाओं का जत्था यहां से रवाना हुआ तो हर किसी ने बोल बम का उदघोष किया। युवाओं का जत्था बाबा धाम बासुकी नाथ से रजारप्पा, राजगीर, बौध गया, मां मुंडेश्वरी, काशी विश्वनाथ, विंध्यांचल, बागेश्वर धाम, खजुराहो, ओरछा झांसी, मार्कण्डेय महादेव जी होते हुए वापस आयेंगे। करीब 21 दिन के यात्रा पर 20 युवाओं के सफर को इनके परिजनों ने भी विदाई दी। बाबा धाम रवाना होने वालों में मरछू मौर्या, सुशील मौर्या, बैजनाथ गुप्ता, प्रेमचंद मौर्या, अंशू मौर्या, रोहित मौर्या, पवन मौर्या, जैकी मौर्या, अनिल शर्मा, मंटू प्रजापति, किशोर कुमार, शिवमं चैधरी चकिया, हरिवंश, बाबूलाल, शिवम यादव, रिंकू यादव, अनूप वर्मा, अनन्त सागर गुप्ता, लालू तिवारी, चंदन पांडेय, सिंटू सिंह, राहुल सिंह, सत्यप्रकाश मद्धेशिया, रामचन्द्र सिंह, शिवकुमार मद्धेशिया समेत अनेक लोग शामिल रहे।