big breakingबलिया

जहर खाकर स्कूल बैग के साथ अस्पताल पहुंचा किशोर, पाकेट में मिला सुसाइड नोट

शादी की जिद पर अड़ा था किशोर, परिजनों की हुई फजीहत

R News Manch

जहर खाकर स्कूल बैग के साथ अस्पताल पहुंचा किशोर, पाकेट में मिला सुसाइड नोट
शादी की जिद पर अड़ा था किशोर, परिजनों की हुई फजीहत
बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के चंदायर कला गांव निवासी एक किशोर गुरुवार को जहरीला पदार्थ खाकर स्कूल बैग के साथ सीधे अस्पताल पहुंचा तो अस्पताल प्रशासन के होश उड़ गए। अधीक्षक डॉ राकेश सिंह ने तत्काल घटना की सूचना उसके स्वजनों को दी और उपचार शुरू कर दिया। चिकित्सकों की तत्परता से किशोर अब खतरे से बाहर है। जहरीला पदार्थ खाने वाला किशोर खड़ानंद इंटर कालेज में इंटर का छात्र है। जो घर से कालेज जाने के लिए निकला था लेकिन वह सीधे बेल्थरारोड पहुंच गया। जहरीला पदार्थ खाने के बाद स्वयं अस्पताल पहुंचा और डॉक्टर को जहर खाने की जानकारी दी। साथ ही अपना सुसाइड नोट भी डाक्टर को थमा दिया और रोने लगा। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन के होश उड़ गए। अधीक्षक डॉ राकेश सिंह के निर्देश पर डॉक्टरों ने उसका इलाज किया। सूचना मिलते ही उसके परिजन अस्पताल पहुंचे। जख्मी किशोर ने सुसाइड नोट में स्पष्ट तौर पर पुलिस से निवेदन किया है कि मैं बच गया तो प्रेमिका से मेरी शादी करा दें, नहीं तो फिर से जहर खा लूंगा। किशोर ने बताया कि वह आज स्कूल जाने के बजाए बेल्थरारोड नगर आ गया और चूहा मरने वाली दवा खरीद कर खा लिया। किशोर जनपद के नगरा क्षेत्र का मूल निवासी है। जिसके पिता कर्नाटक में काम करते है। मां का करीब पांच वर्ष पूर्व ही निधन हो गया है। जो वर्तमान में अपने छोटे गुंगे भाई के साथ अपने ननिहाल में मामा के यहां रहता था।


R News Manch

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *