अब मानस मंदिर में दबंग बाबा की इंट्री का प्रयास, बढ़ा तनाव
मानस मंदिर के नाम से दो ट्रस्ट का हुआ अलग अलग रजिस्ट्रेशन
अब मानस मंदिर में दबंग बाबा की इंट्री का प्रयास, बढ़ा तनाव
मानस मंदिर के नाम से दो ट्रस्ट का हुआ अलग अलग रजिस्ट्रेशन
चंदा मोह वालों का चेहरा साजिश सामने, चुपके से किया बड़ा हलचल
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड का अतिप्राचीन मानस मंदिर के संचालन को लेकर वर्चस्व की जंग सतह पर आ गई है। मंदिर के अलग अलग नाम से दो गुटों ने ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन कराया है। मजे की बात कि दोनों ट्रस्ट का रजिस्ट्रेशन एक ही दिन बेल्थरारोड तहसील में कराया गया। जो ट्रस्ट के बहाने मंदिर पर कब्जे का प्रयास माना जा रहा है। अतिप्राचीन मानस मंदिर के जिर्णोद्धार में कुछ बदनाम चेहरों के सहारे एक दबंग बाबा ने भी यहां इंट्री का प्रयास किया है। जिससे नगरवासियों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। कुछ दिन पूर्व ही दबंग बाबा ने नगर के हनुमान गढ़ी मंदिर पर भी नगरवासियों को ललकारा था। अभी यह मामला शांत ही नहीं हुआ कि मानस मंदिर के नाम से दो अलग अलग ट्रस्ट के गठन हो गया। जिसके सहारे मानस मंदिर पर वर्चस्व दिखाने की जंग फिलहाल सोशल साइट पर शुरु भी हो गया है। जिससे नगरवासियों में अब मंदिर के बहाने नगर में जंग की आशंका गहरा गई है। आपको बता दें कि नगर के मानस मंदिर के दशकों से अध्यक्ष रहे नागेंद्र प्रसाद साहू ने 11 सदस्यीय कमेटी के साथ श्री मानस मंदिर उत्थान सेवा ट्रस्ट के नाम से इसका रजिस्ट्रेशन कराया है। जिसमें प्रबंधक अतुल कुमार, उप प्रबंधक पुरुषोत्तम प्रसाद राजेश वर्मा, महासचिव बैजनाथ प्रसाद साहू, उपाध्यक्ष राजेश मोदनवाल, अजय कुमार जायसवाल, कोषाध्यक्ष अजीत गुप्ता, आय व्यय निरीक्षक चुन्नू मद्धेशिया, सदस्य हनिरायण गुप्त, प्रदीप कुमार और अनूप बरनवाल है। जबकि पूजन कार्य में सक्रिय भूमिका निभाने वाले संजय कुमार जायसवाल उर्फ भोला जायसवाल ने स्वयं को अध्यक्ष घोषित करते हुए श्री मानस मंदिर कैलाशपुरी ट्रस्ट के नाम से 11 सदस्यी कमेटी बनाया है। जिसके शाम्भवी पीठााधीश्वर स्वामी आनंद स्वरुप को संरक्षक बनाया गया है। दोनों ही ट्रस्ट को लेकर फिलहाल सोशल मीडिया फेसबुक पर जंग सी छिड़ी हुई है।