धार्मिकबलिया

प्रशासन ने गाइडलाइन के सख्ती से अनुपालन के दिए निर्देश

उभांव थाना क्षेत्र में बने हैं 55 पंडाल, 2 दिन में विसर्जन करने की अपील

R News Manch

बेल्थरारोड के उभांव थाना क्षेत्र में बने हैं 55 पंडाल, प्रशासन ने गाइडलाइन के सख्ती से अनुपालन के दिए निर्देश, 2 दिन में विसर्जन करने की अपील

बलिया: बेल्थरारोड के उभांव थाना क्षेत्र में इस बार मां दुर्गा की प्रतिमा 55 स्थानों पर स्थापित की गई है, जिसमें नगर के ही 19 भव्य पंडाल शामिल हैं। त्योहार को लेकर सीयर चौकी पर रविवार को पीस कमेटी की बैठक हुई।

जिसमें तहसीलदार अजीत कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने समितियों को सख्त हिदायत दी कि सभी पंडालों पर सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यंत्र लगाना अनिवार्य है। साथ ही अश्लील गानों पर पूरी तरह पाबंदी लगाने का आदेश दिया है। अधिकारियों ने अधिकांश प्रतिमा विसर्जन 2 और 3 अक्टूबर को ही करने की अपील की। थानाध्यक्ष ने साफ कहा कि “नियम तोड़ने वालों पर सीधी कानूनी कार्रवाई होगी।”

55 पंडालों की जगमगाहट और सख्त प्रशासनिक निगरानी के बीच इस बार दुर्गापूजा पहले से ज्यादा खास होने जा रही है। इस मौके पर चौकी इंचार्ज सीयर मुकेश कुमार के अलावा मानस मन्दिर दुर्गा पूजा समिति, बाल संघ, यूनाइटेड क्लब, दुर्गा पूजा समिति लोहा पट्टी समेत अधिकांश पूजा समितियों के अध्यक्ष के साथ व्यापारी नेता दुर्गा प्रसाद मधुलाला, सभासद परवेज हमजा गुड्डू, विनोद, अतुल मद्धेशिया, सन्नी जायसवाल समेत अनेक नगरवासी मौजूद रहे।


R News Manch

Related Articles