big breakingक्राइमबलिया

दुर्घटना नहीं, प्रेमिका के धक्के से गिरकर हुई थी अधिवक्ता गोरख की मौत, प्रेमिका गिरफ्तार

0 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 1 Second

दुर्घटना नहीं, प्रेमिका के धक्के से गिरकर हुई थी अधिवक्ता गोरख की मौत, प्रेमिका गिरफ्तार

पुलिस ने सीडीआर और गवाहों से किया खुलासा

अधिवक्ता गोरख मौत प्रकरण का हुआ खुलासा

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में अधिवक्ता गोरख प्रसाद की मौत प्रकरण का उभांव थाना पुलिस ने सोमवार को खुलासा करते हुए हत्यारी प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार अधिवक्ता की मौत किसी सड़क दुर्घटना से नहीं बल्कि उनकी प्रेमिका द्वारा धक्का देने से गिरने के कारण हुई थी। उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र के देखरेख में हत्याकांड के जांच अधिकारी एसआई पंकज सिंह ने सोमवार को छापामारी कर हत्यारी प्रेमिका रानी देवी पत्नी स्व. अखिलेश राम ग्राम भिंडकुण्ड निवासी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर पुलिस ने पहले अज्ञात वाहन के खिलाफ सड़क दुर्घटना का मामला दर्ज किया था। लेकिन स्थानीय अधिवक्ताओं द्वारा इसे हत्या बताकर विगत एक माह से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके कारण पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही थी। मौत प्रकरण के करीब 50 दिन बाद खुलासा करते हुए उभांव पुलिस ने बताया कि मामले का खुलासा मृतक अधिवक्ता गोरख प्रसाद ग्राम ककरासो और हत्यारी प्रेमिका रानी के मोबाइल के सीडीआर रिपोर्ट के आधार पर हुआ है। जिसके आधार पर छानबीन में गवाहों ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया और प्रेमिका ने भी पुलिस के समक्ष घटना को स्वीकार करते हुए बताया कि अक्सर उनके घर अधिवक्ता आते थे। घटना के दिन 22 जुलाई की रात भी वे नशे में थे। किसी बात को लेकर महिला की अधिवक्ता से बकझक हुई और ढकेला ढकेली में अधिवक्ता नशे की हालत में लकड़ी के चाचर से बने गेट और बकरी के खूंटा पर जा गिरा था। जिससे उन्हें काफी चोट लगी। भय के कारण उसने अपने भाई और बेटे की मदद से टेंपू द्वारा उन्हें सीयर सीएचसी अस्पताल पहुंचा दिया। लेकिन उनकी बाद में मऊ अस्पताल जाने के दौरान मौत हो गई थी।

Happy
Happy
100 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%