बेल्थरारोड तहसील न्यायालय में 31 को अधिवक्ता करेंगे तालाबंदी
संघर्ष समिति ने चेतावनी संबंधित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बेल्थरारोड तहसील न्यायालय में 31 को अधिवक्ता करेंगे तालाबंदी
संघर्ष समिति ने चेतावनी संबंधित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बलियाः युवा अधिवक्ता गोरखनाथ की मौत मामले में गिरफ्तारी की मांग को लेकर सोमवार को बलिया जनपद के बेल्थरारोड तहसील अधिवक्ता संघर्ष समिति ने आगामी 31 अगस्त को तहसील में तालाबंदी करने की घोषणा की है। संघर्ष समिति के संयोजक त्रिभुवन ने सोमवार को इस संदर्भ में लिखित ज्ञापन एसडीएम एआर फारूकी को सौंपा और मामले में गिरफ्तारी और मुकदमे के लिए 29 अगस्त का अल्टिमेटम दिया। मामले को लेकर चल रहे धरना को और उग्र करने का ऐलान करते हुए संघर्ष समिति संयोजक त्रिभुवन कुमार ने बताया कि अधिवक्ताओं संग सोमवार को ही एसडीएम और सीओ रसड़ा के साथ वार्ता होनी थी लेकिन किसी कारण अब मंगलवार को वार्ता होगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि मामले में दर्ज मुकदमा में आरोपी को नामजद कर गिरफ्तारी करने के बाद अगर पुलिस वार्ता के लिए आती है तो उनका स्वागत है अन्यथा किसी भी तरह के वार्ता का कोई मतलब नहीं होगा और हर हाल में 31 अगस्त को तहसील में तालाबंदी कर सभी अधिवक्ता सामुहिक गिरफ्तारी देंगे। वहीं तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन उपाध्यक्ष अमानुल हक अब्बासी ने भी संघर्ष समिति के मांगों सही बताते हुए कहा कि पुलिस द्वारा मामले में आरोपी की गिरफ्तारी किए बिना अधिवक्ताओं से वार्ता का प्रयास करना ही नहीं चाहिए। इधर अधिवक्ताओं का धरना सोमवार को 21वें दिन भी जारी रहा। जिससे तहसील के सभी न्यायालय में न्यायिक कार्य पूरी तरह से ठप रहा। जबकि अधिवक्ता एसोसिएशन अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को सीओ से वार्ता के बाद आमसभा की बैठक होगी। उसके बाद ही आंदोलन को लेकर आगे का निर्णय लिया जायेगा। ा। आपको बता दें कि विगत 22 जुलाई को अधिवक्ता गोरखनाथ की रहस्यमय मौत हो गई थी। जिसकी बाइक घर से करीब सात किलोमीटर दूर नहर के पास मिली थी।