दरवाजे पर पानी फैलने के कारण पड़ोसी को पीटा
पति-पत्नी समेत तीन जख्मी, चार पर मुकदमा दर्ज
दरवाजे पर पानी फैलने के कारण पड़ोसी को पीटा
पति-पत्नी समेत तीन जख्मी, चार पर मुकदमा दर्ज
बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना के इंदौली जमीन इंदौली गांव में मारपीट में पति पत्नी समेत तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घायलों में धन्नू (26), शर्मिला देवी (24) पति-पत्नी और बाबा भीमल (76) शामिल है। जिन्हें उपचार के लिए सीयर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी धन्नू के लिखित तहरीर पर पुलिस ने आज पड़ोसी गोरख, महेंद्र दोनों पुत्र जुम्मन और राहुल, सूरज दोनों पुत्र महेंद्र समेत चार के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित धन्नू ने बताया कि वह अपने घर के बाहर अपनी बाइक को धो रहा था। इस बीच पड़ोसी ने दरवाजे तक पानी फैलने का बहाना बनाकर गाली गलौज शुरु कर दिया और विरोध करने पर उनकी पिटाई कर दी। हो हल्ला सुन बचाने के लिए पहुंचे उनकी पत्नी और बाबा को भी पड़ोसियों ने लाठी डंडे से पीटकर जख्मी कर दिया और मौके से फारर हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई।