बलिया में आयुष्मान भव योजना का हुआ शुभारंभ
राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण का लाइव हुआ प्रसारण
बलिया में आयुष्मान भव योजना का हुआ शुभारंभ
राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण का लाइव हुआ प्रसारण
बलियाः आयुष्मान भव योजना के तहत पांच तरह के कार्ययोजना का बुधवार को शुभारंभ किया गया। यूपी अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के सदस्य शेषनाथ आचार्य ने बलिया जनपद के सीयर सीएचसी पर फीता काटकर इसका प्रारंभ किया। इस दौरान राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के आयुष्मान भव योजना शुभारंभ पर अभिभाषण का लाइव प्रसारण भी दिखाया गया। अस्पताल अधीक्षक डा. राकेश सिंह ने आयुष्मान भव योजना के तहत आयुष्मान सेवा पखवारा, आयुष्मान आपके द्वार, आयुष्मा मेला, आयुष्मान सभा और आयुष्मान ग्रामपंचायत/आयुष्मान नगरीय वार्ड कार्ययोजना की विस्तार से जानकारी दी। बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयुष्मान सेवा पखवाड़ा का आयोजन होगा। इसके तहत स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान महादान और अंगदान शपथ के प्रति आमजन को जागरुक किया जायेगा ताकि स्वास्थ्य के प्रति आमजन में जागरुकता क्रांति आ सके। इस मौके पर अधीक्षक डा राकेश सिंह, भाजपा नेता देवेंद्र गुप्ता, महिला चिकित्सक डा, पूजा सिंह, स्वास्थ्य प्रवेक्षक/ स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार, बीएचडबल्यू विष्णु प्रकाश दुबे, ज्योति कुमार, आशीष कुमार, त्रिपुरारी, राहुल, संजीत शर्मा, फार्मासिस्ट इश्तियाक अहमद, अनिल कुमार, कृष्ण कुमार समेत अनेक लोग मौजूद रहे।