मेरी माटी मेरा देश अभियान के साथ बेल्थरारोड पहुंचे सांसद
अमृत कलश में संग्रहित की गांवों की मिट्टी
मेरी माटी मेरा देश अभियान के साथ बेल्थरारोड पहुंचे सांसद
अमृत कलश में संग्रहित की गांवों की मिट्टी
बेल्थरारोड विधानसभा के चार गांवों में पहुंचे सांसद और ब्लाक प्रमुख
बलियाः मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा बुधवार को बलिया जनपद के बेल्थरारोड पहुंचा। सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने सीयर ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह के साथ तुर्तीपार समेत चार गांवों का तिरंगा के साथ भ्रमण किया और अमृत कलश में गांव की मिट्टी और अक्षत संग्रहित की। सांसद ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में भव्य अमृत वाटिका का निर्माण हो रहा है। जिसमें देश के कोने कोने के वीर क्रांतिकारी सपूतों और वीर जवानों के गांव की मिट्टी की महक होगी। इसके लिए बुधवार को सांसद ने सलेमपुर लोकसभा के बेल्थरारोड विधानसभा अंतर्गत तुर्तीपार, चैकिया मोड़, रौसड़ा और कुसहां ब्रह्मण गांव की मिट्टी को कलश में संग्रह किया। इस दौरान गांव के प्रधान, बीडीसी और अन्य सामाजिक लोगों ने भी बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर बीडीओ मधुछंदा सिंह, एडीओ आईएसबी मृत्यंजय राय, अशोक कुशवाहा, उमेश चैरसिया, सचिव हरिकेश गुप्ता, एडीओ पंचायत राजेश यादव, आनंद सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।