चार सहोदर भाईयों समेत सात पर लूट और मारपीट का मुकदमा दर्ज
तीन महिला भी बनी आरोपी, 15 माह पुराने मामले में न्यायालय के निर्देश हुई कार्रवाई
चार सहोदर भाईयों समेत सात पर लूट और मारपीट का मुकदमा दर्ज
तीन महिला भी बनी आरोपी, 15 माह पुराने मामले में न्यायालय के निर्देश हुई कार्रवाई
बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना पुलिस ने मलेरा गांव निवासी चार सहोदर भाईयों समेत सात लोगों पर मारपीट करने और घर में जबरन घुसकर दस हजार रुपया लूटने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बलिया सिविल जज के निर्देश पर करीब 15 माह पुराने मामले में कमल चैरसिया ग्राम मलेरा निवासी के लिखित शिकायत पर यह कार्रवाई किया है। पुलिस ने मामले में पिंटू, स्वामीनाथ, धीरेंद्र उर्फ खजड़ी, राजू (चारों सहोदर भाई), सुनीत पत्नी पिंटू, आशा पत्नी धीरेंद्र, श्रावंती पत्नी राजू समेत सात के खिलाफ धारा 147, 148, 323, 504, 506, 392, 427, 452 नामजद मुकदमा दर्ज किया है। मामला 12 जून 2022 की शाम का बताया जा रहा है। प्रार्थी का पौत्र राजवीर घर के बाहर साइकिल चला रहा था। इस बीच पिंटू राम के ईरिक्सा से धक्का लग गया। जिससे राजवीर की साइकिल टूट गई और उसे गंभीर चोटें आई। इसे लेकर कहासुनी के पिंटू लौट गया लेकिन थोड़ी ही देर बार परिजनों के साथ गोलबंद होकर हमला कर दिया। घर में घुसकर टीवीख् फर्नीचर तोड़ दिया और दस हजार नगद छिनकर भाग गया। मामले में उस समय उभांव पुलिस ने एकतरफा कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया था।