big breakingUncategorizedउत्तरप्रदेशदेश विदेशबलिया

दुबई और कतर रहने वालों पर भी बलिया पुलिस करती है कार्रवाई 

जनसुनवाई पोर्टल पर पुलिस ने अपलोड की कार्रवाई तो परिजनों के उड़े होश

0 0
R News Manch

Read Time:3 Minute, 37 Second

दुबई और कतर रहने वालों पर भी बलिया पुलिस करती है कार्रवाई 

गैर मुल्क कमाने गए तीन पर भीमपुरा पुलिस ने की शांतिभंग की कार्रवाई 

जनसुनवाई पोर्टल पर पुलिस ने अपलोड की कार्रवाई तो परिजनों के उड़े होश

पति विदेश में और पुलिस ने कर दी कार्रवाई

बलिया : अपने अजीबोंगरीब कार्रवाई से शासन प्रशासन की फजीहत करवाने वाली बलिया पुलिस एक बार फिर चर्चा में हैै। जनपद बलिया भीमपुरा पुलिस ने इस बार दुबई, कतर और सूरत में कमाने गए तीन व्यक्तियों पर शांति भंग की आशंका में धारा 107/116 की कार्रवाई की है। जबकि तीनों कमाने के लिए महीनों से अपने गांव से बाहर है। दो तो गैर मुल्क दुबई, कतर में है जबकि एक सूरत में काम कर रहा है। भीमपुरा थाने के दरोगा वीरेंद्र प्रताप दूबे ने बकायदा अपने जीडी (रोजनामचा) में 24 सितम्बर को ग्राम शाहपुर टिटिहा गांव निवासी संतोष चौहान (40), प्रदीप चौहान (35) और रामभवन चौहान (50) समेत सात लोगों पर शांति भंग की आशंका में 117/116 की कार्रवाई की और पूरे कार्रवाई की जानकारी 26 सितंबर को मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर अपलोड कर दी। इधर इसकी जानकारी मिलते ही शिकायतकर्ता सिंहासन चौहान और परिजनों के होश उड़ गए। संतोष और प्रदीप सहोदर भाई है। संतोष चौहान पिछले करीब 5 वर्ष से दुबई में है। छुट्टी में घर आया था और विगत मार्च माह में ही लौट गया, जिसके बाद से वह लगातार दुबई में ही है। जबकि प्रदीप चौहान पिछले छ माह से सूरत में है। वहीं रामभवन पिछले दो साल से कतर में है। पुलिस के उक्त कार्रवाई से विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है। जबकि अधिकारी इसे लेकर अब कुछ भी कहने से बच रहे है। शाहपुर टिटिहा गांव के रास्ते पर अवैध अतिक्रमण के मामले में सिंहासन चौहान द्वारा की गई शिकायत को लेकर पुलिस ने आनन फानन में यह कार्रवाई किया है। जो अब पुलिस के लिए फजीहत बन गया है।

संतोष चौहान की पत्नी चंदा देवी ने बताया कि मेरे पति कमाने के लिए दुबई में गए है। पुलिस की कार्रवाई की जानकारी पर पूरा परिवार परेशान है। प्रदीप चौहान की पत्नी धनवती देवी ने बताया कि वे गरीब लोग है। पति सूरत में है और पुलिस कार्रवाई के नाम पर डराती रहती है। रामभवन चौहान की पत्नी मसीला देवी ने बताया कि दो वर्ष से उन्होंने अपने पति को नहीं देखा लेकिन पुलिस को उनके पति गांव में दिख रहे है। पुलिस के इस अजीब कार्रवाई से पूरा परिवार परेशान है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %


R News Manch

Related Articles

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%