बलिया निवासी सीआरपीएफ दरोगा की हार्ट अटैक से लखनऊ में मौत
गार्ड आॅफ आनर के साथ हुए सुपुर्द-ए-खाक

बलियाः सीआरपीएफ दरोगा सैयद सलाउद्दीन की लखनऊ में अचानक हर्ट अटैक से मौत हो गया। वे 55 वर्ष के थे। जिन्हें सोमवार की सुबह लखनऊ में ही हर्ट अटैक आया और अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मंगलवार की सुबह उनका शव लेकर प्लाटुन कमांडों उनके घर ग्राम बिठुआ पहुंचे तो ग्रामिणों की भीड़ जुट गई। बिठुआ कब्रिस्तान में ही गार्ड आॅफ आनर के साथ अंतिम सलामी दी गई। बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामीण और स्थानी पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में नम आंखों से उन्हें हजारों लोगों ने मिट्टी दी। इस दौरान परिजन और ग्रामीण के साथ प्लाटून कमांडो, उभांव इंस्पेक्टर राजीव कुमार मिश्र, चौकी इंचार्ज देवेंद्र कुमार मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ दरोगा सैयद सलाउद्दीन पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में तैनात है। जो विभागीय कार्य से दो दिन पूर्व ही अपने प्लाटून के साथ लखनऊ आएं थे। जहां आधी रात के बाद अचानक हर्ट अटैक के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां थोड़ी देर बाद ही डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी शबाना खातून का रो रोकर बुरा हाल है। वे अपने पीछे एक पुत्र और तीन पुत्री से भरा परिवार छोड़ गए है। जिसके निधन से पूरे क्षेत्र में मातम सा छा गया।