आजमगढ़ में लूटकांड में पकड़ा गया बलिया का रोजगार सेवक
60 हजार रुपया भी बरामद, गांव में हड़कंप
बलियाः जनपद बलिया के उभांव थाना अंतर्गत तेनुआ पाही गांव निवासी रोजगार सेवक सत्यप्रकाश यादव उर्फ विरेंद्र को आजमगढ़ पुलिस ने एक लूटकांड मामले में अन्य अपराधियों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि सत्यप्रकाश यादव के पास 60 हजार रुपया भी बरामद किया गया। जो लूटकांड के बाद हिस्सेदारी का था। इसकी खबर मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। तेनुआ पाही गांव के प्रधान प्रतिनिधि के रुप में सत्यप्रकाश सदैव गंवई विकास कार्य में सक्रिय रहते थे लेकिन अचानक आपराधिक वारदात में पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर हर कोई अवाक है। परिजन इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे है। जबकि गंवई राजनीति के तहत गांव का एक खेमा इस गिरफ्तारी को सही ठहरा रहा है। पुलिस ने सत्यप्रकाश यादव उर्फ विरेंद्र के साथ दो बाइक पर सवार छ लोगों को गिरफ्तार किया था। जबकि सरगरा और इनामी बदमाश रामचंद्र उर्फ मैकू फरार हो गया था। जिसे पुलिस ने बाद में दबोच लिया। आजमगढ़ जनपद के रानी की सराय थाना पुलिस ने जनसेवा केंद्र कर्मचारी से 2 जून को हुए 7.46 लाख रुपए के लूटकांड का खुलासा किया है। जिसमें 50 हजार के इनामी बदमाश समेत सात अभियुक्त को पुलिस ने दबोच लिया है। जिनके पास से पुलिस ने लूटकांड का 6.95 लाख रुपया नगद और 4 देशी तमंचा, 9 जिंदा कारतूस समेत तीन बाइक बरामद किया है। पकड़े गए बदमाशों में सरगना रामचन्दर उर्फ मैकू यादव पुत्र स्व. कन्हैया यादव निवासी ग्राम भरौली थाना जीयनपुर निवासी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। इस दौरान मैकू के पैर में गोली लगी है। जबकि अन्य गिरफ्तार के पास से भी बाइक और लूट के सामान दबोच लिया है।