शोक में डूबा बलिया का स्वास्थ्य विभाग
नोडल अधिकारी डा एसके गुप्ता का निधन

बलिया : जनपद बलिया जिले का स्वास्थ्य विभाग गुरुवार को शोक में डूब गया। जनपद के डिप्टी सीएमओ और निजी अस्पताल / झोलाछाप डॉक्टर के नोडल अधिकारी एवं नगरा सीएचसी अधीक्षक डॉ सर्वेश कुमार गुप्ता के दिल का दौरा पड़ने से निधन की खबर गुरुवार की सुबह मिलते ही चिकित्सा विभाग को बड़ा झटका लगा।न्जिस्के बाद जनपद के स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा जगत में शोक व्याप्त हो गया। विभागीय कर्मचारियों में शोक की लहर दौड़ गयी।
किडनी की गंभीर बीमारी से थे पीड़ित
बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा। जिसके कारण उन्हें लखनऊ पीजीआई ले जाया गया था। जहाँ इलाज के दौरान बुधवार की रात्रि निधन हो गया। वे किडनी की बीमारी से भी ग्रसित थे।
उनके निधन पर गुरुवार को सीयर सीएचसी पर अधीक्षक डॉ राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में शोक सभा का आयोजन किया गया। जहां मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। इस मौके पर डॉक्टर प्रदीप वर्मा, डॉ सतीश कुमार, चीफ फार्मासिस्ट इश्तियाक अहमद, अनिल चौहान, महेंद्र तिवारी, अनिल सिंह, आशीष यादव, आंनद साहनी, राजू कुमार, चंद्रभान यादव, आकाश रावत समेत अनेक लोग और स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।