प्रवेश द्वार पर विधायक की फोटो ढकने का मामला गरमाया
लिखित पत्र दे विधायक ने की विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई की मांग
प्रवेश द्वार पर विधायक की फोटो ढकने का मामला गरमाया, विधायक ने विधानसभा अध्यक्ष से की कार्रवाई की मांग
लिखित पत्र दे विधायक ने की विशेषाधिकार हनन की कार्रवाई की मांग
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड विधानसभा क्षेत्र में विधायक निधि से बने छ प्रवेश द्वार पर लगे विधायक का फोटो ढकने का मामला गरमा गया है। सुभासपा के बेल्थरारोड विधायक हंसू राम ने प्रवेश द्वार पर विधायक का फोटो ढकवाने वाले सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को शिकायती पत्र दिया है। विधायक ने क्षेत्र में विधायक निधि से बने प्रवेश द्वार पर जिला प्रशासन द्वारा विधायक की फोटो पर प्लास्टिक चिपकवाने को घोर निंदनीय बताया और इसे एक जनप्रतिनिधि के विशेषाधिकार हनन का मामला बताया। पूरे घटनाक्रम को राजनीतिक द्वेष के तहत किया गया कार्य बताते हुए विधायक ने इसके लिए सदन में विशेषाधिकार हनन के तहत अवमानना की कार्रवाई की भी मांग की है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को लिखित पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। लखनऊ जाने से पहले बेल्थरारोड में पत्रकारों से वार्ता के दौरान विधायक हंसू राम ने बताया जिला प्रशासन का यह कृत्य विधानसभा क्षेत्र के साढ़े चार लाख जनता का अपमान है। पूरा कार्य जातिगत मानसिकता से ग्रसित होकर किया गया बताया। कहा कि जनता इस कतई माफ नहीं करेगी। उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर नियमानुसार विधायक निधि से कुल छह प्रवेश द्वार बनवाए गए है लेकिन राजनीतिक द्वेषता के कारण पहले सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर जी का फोटो प्लास्टिक से ढंक दिया गया और अब उनके फोटो पर प्लास्टिक कवर लगा दिया गया है। जो गलत है। उन्होंने दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए पूर्वांचल में सभी बड़े दलों की निगाहे सुभासपा पर है। उन्होंने कहा कि 2024 में सुभासपा का साथ जिस दल को मिलेगा, वहीं पूर्वांचल में ज्यादा लोकसभा सीट निकल पाएगी। विधायक ने बेल्थरारोड में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा कि सपा, भाजपा या जिस दल के साथ सुभासपा होगी, वहीं सरकार बना सकेगी क्योंकि पूर्वांचल समेत यूपी के अधिकांश लोकसभा सीट पर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की जबरदस्त लोकप्रियता है और पार्टी की मजबूत पकड़ है।