मोदी सरकार में गरीबों के अपने घर का सपना हो रहा साकार
पीएम आवास योजना के लाभार्थी को मिली चाभी, आयुष्मान कार्ड का भी हुआ वितरण

बलिया: प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत शुक्रवार को जनपद बलिया के बेल्थरारोड तहसील अंतर्गत सीयर ब्लॉक परिसर में 102 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाभी सौंपा गया। जहां वक्ताओं ने कहा कि आज मोदी सरकार में गरीबों के बीच अपने घर का सपना साकार हो रहा है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में चयनित कुल 1946 लाभार्थियों में से अधिकांश आवास पूर्ण हो गया है। जिनमे से 102 लाभार्थियों को प्रतीक चाभी दी गई। साथ ही पांच लोगों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि हर जरूरतमंद को इसका लाभ उठाना चाहिए। वक्ताओ ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर घर विहीन व्यक्ति के छत का सपना सरकार पूरा कर रही है।आवास के साथ साथ लोगों को शौचालय योजना का भी लाभ मिल रहा है। ताकि हर गांव खुले में शौच मुक्त हो सके।
इस मौके पर बीडीओ मधु छंदा सिंह, सीयर सीएचसी अधिक्षक डा राकेश सिंह, एडीओ आईएसबी मृत्युंजय राय, वरिष्ठ लिपिक दयाशंकर राय, अकाउंटेंट सुरेश गुप्ता, प्रधान विजय यादव समेत अनेक लोग मौजूद रहे।