भ्रष्ट अधिकारियों के लिए भीख मांगकर 202 रुपए का सीएम के नाम भेजा बैंकड्राफ्ट
आरटीआई कार्यकर्ता ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जताया अनोखा विरोध

बलियाः चकबंदी विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी आंदोलन के तहत शनिवार को आरटीआई कार्यकर्ता सिंहासन चैहान ने पहले रिश्वत देने के लिए लोगों से भीख मांगा और फिर जमा हुए दो सौ दो रुपए का बैंक ड्राफ्ट बनवाया। पंजाब नेशनल बैंक इब्राहीमपट्टी से मुख्यमंत्री यूपी सरकार के नाम से उक्त पैसे का बैंक ड्राफ्ट शनिवार को ही जारी किया गया है। जिसे यूपी सीएम को भेजा गया है। सिंहासन चैहान ने बताया कि सरकार से मिलने वाले वेतन से भ्रष्टाचारी चकबंदी अधिकारियों का पेट नहीं भर रहा। ऐसे में इनके लिए आमजन से भीख मांगा गया है।
तहसील में भ्रष्ट चकबंदी के खिलाफ हुआ था आंदोलन
शुक्रवार को ही तहसील में सांकेतिक धरना प्रदर्शन के दौरान सिंहासन चैहान ने पूरे तहसील में घूमकर डिब्बा लेकर भीख मांगा था। इस दौरान दस और पांच के नोट सिक्का मिलाकर कुल 202 रुपया इकट्ठा हुआ था। जिसे आज सीएम को भेज दिया गया है।