ग्रामपंचायतों से पवित्र मिट्टी को ब्लाक पर बीडीओ ने कराया संग्रहित
भारत माता की जय के नारों संग ब्लाक पर पहुंचा पवित्र कलश
ग्रामपंचायतों से पवित्र मिट्टी को ब्लाक पर बीडीओ ने कराया संग्रहित
भारत माता की जय के नारों संग ब्लाक पर पहुंचा पवित्र कलश
अमृत वाटिका के लिए 17 अक्टूबर को पहुंचेगा जिला मुख्यालय
बलियाः मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत बलिया जनपद के सीयर ब्लाक क्षेत्र के 94 ग्रामपंचायतों से पवित्र कलश में गांव की मिट्टी सीयर ब्लाक पर पहुंची। जहां बीडीओ मधुछंदा सिंह ने तिरंगा लेकर ग्रामिणों का स्वागत किया और सभी पवित्र कलश को संग्रहित कराया। इस दौरान गांव के प्रधान संग समूह की महिलाओं ने गांव की मिट्टी से भरे पवित्र कलश को लेकर ब्लाक परिसर का परिक्रमा भी किया। इस दौरान पूरा परिसर भारत माता की जय के जयकारे से गुंज उठा। राजपुर प्रधान विजय यादव, ससना प्रधान प्रतिनिधि रमाशंकर यादव बाउल, अखोप के प्रवीण कुमार, चौकियां मोड़ प्रधान उमेश चौरसिया, अवायां प्रधान मनोज कुमार समेत पिपरौली, इब्राहीमपट्टी, ककरासो, उभांव, बेल्थराबाजार, तुर्तीपार, पतोई, पशुहारी, फरदहा उर्फ पुरा व भिटौरा गांव के प्रधान ने बारी बारी से गांव के कलश को बीडीओ मधु छंदा सिंह को सौंपा। जिसे ब्लाक परिसर में एकत्रित किया गया और सभी 94 ग्रामपंचायत के कलश के मिट्टी को अमृत वाटिका के लिए एक बड़े कलश में संग्रहित किया गया। बीडीओ मधुछंदा सिंह ने बताया कि सभी 94 ग्रामपंचायत के कलश की मिट्टी को आगामी 17 अक्टूबर को जिला मुख्यालय भेजा जायेगा। इस मौके पर एडीओ आईएसबी मृत्युंजय राय, वरिष्ठ लिपिक दयाशंकर राय, चंदन प्रकाश, लालू प्रसाद समेत अनेक लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज की महिलाओं ने भी हिस्सा लिया और अपने गांव की मिट्टी को कलश में संचयकर अमृत वाटिका के लिए ब्लाक तक पहुंचाया।