big breakingउत्तरप्रदेशबलियालाइफस्टाइलशिक्षा

हरियाली की चादर ओढ़ने लगा बेल्थरारोड, एसडीएम और बीडीओ ने खुद थामा फावड़ा!

हजारों पौधों से महकेगा गांव, अफसरों ने दिया ‘ग्रीन मिशन’ का मंत्र

R News Manch

हरियाली की चादर ओढ़ने लगा बेल्थरारोड, एसडीएम और बीडीओ ने खुद थामा फावड़ा!

हजारों पौधों से महकेगा गांव, अफसरों ने दिया ‘ग्रीन मिशन’ का मंत्र

बलिया: जनपद बलिया का बेल्थरारोड तहसील, बुधवार को हरियाली के रंग में सराबोर हो गया, जब प्रशासनिक अफसरों ने खुद फावड़ा उठाकर पौधे लगाने की मिसाल पेश की। हल्दीरामपुर गांव में एसडीएम अखिलेश कुमार यादव ने खुद श्रीलाल मणि बाबा मंदिर परिसर में छायादार और फलदार पौधों के बीच पहला पौधा लगाकर कर अभियान का शुभारंभ किया। उनके साथ कदम से कदम मिलाकर प्रधान अनंतदेव सिंह उर्फ टाइगर ने भी मिट्टी में हरियाली बोने का वचन दिया।
उधर, पिपरौली बड़गांव स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल में भी “ग्रीन जोश” दिखा। सीयर बीडीओ राजन कुमार, स्कूल के डायरेक्टर डॉ. जेआर मिश्र और प्रिंसिपल श्रीमती शिला मिश्रा ने मिलकर आम का पौधा लगाया और उसे “बचपन से बुढ़ापे तक का साथी” बताया

सबसे खास बात? हल्दीरामपुर गांव में एसडीएम के आदेश पर कुल 6,800 पौधे लगाए गए! गांव का हर कोना अब हरा होने की कसम खा रहा है। इस महा-अभियान की कमान संभाले हुए थे – टाइगर प्रधान अनंतदेव, सचिव उपेंद्र, और लेखपाल प्रदीप कुमार। वहीं नायब तहसीलदार दुर्गेश जी भी इस हरियाली जंग में कमर कसकर मैदान में उतर पड़े।

पंचायत राज और ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त प्रयास से यह ‘हरियाली क्रांति’ अब गांव-गांव तक पहुंचने को तैयार है। लोगों ने नारा दिया –
“पौधा नहीं, भविष्य लगाओ!”

अब देखना ये है कि गांव की ये नन्ही हरियाली की कोंपलें आने वाले समय में कैसे पूरे इलाके को हरा-भरा बना देती हैं।

 


R News Manch

Related Articles