big breakingउत्तरप्रदेशबलियाराजनीति

चंद्रशेखर ने देश को दिया था बेबाक नेतृत्व

बलिया में पूर्व पीएम चंद्रशेखर की पुण्यतिथि पर उमड़ा सैलाब!

R News Manch

चंद्रशेखर ने देश को दिया था बेबाक नेतृत्व

बलिया में पूर्व पीएम चंद्रशेखर की पुण्यतिथि पर उमड़ा सैलाब!

बलिया: “जिन्होंने देश को सिखाया था बेखौफ बोलना और सिद्धांतों पर अडिग रहना”, ऐसे साहसी नेता भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी की 18वीं पुण्यतिथि मंगलवार को जनपद बलिया के बेल्थरारोड के चंद्रशेखर पार्क में पूरे सम्मान और जोश के साथ मनाई गई।

कार्यक्रम में चंद्रशेखर विचार मंच के बैनर तले श्रद्धांजलि संगोष्ठी का आयोजन हुआ, जहां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से लेकर आम जनता तक ने पूर्व पीएम की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया।

वातावरण एकदम भावुक था, लेकिन मंच पर नेताओं की गरजती आवाज़ों में चंद्रशेखर जी के विचारों की झलक भी दिखी। आयोजक प्रदीप कुमार सिंह और गुमान सिंह के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता दिनेश्वर सिंह और पूर्व विधायक गोरख पासवान ने उनके संघर्षों और योगदान को याद किया।

भीड़ में दिखे मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह, सूर्य प्रकाश दीपू, निखिल सिंह, सतीश गुप्ता, दीपक सिंह , शशि चौरसिया, पुष्कल सिंह पप्पू, अजय मौर्य, राजेश राजभर, गोविंदा सिंह, अजय मौर्य, हेमंत सिंह, रमाशंकर सिंह, अजित राजभर, राकेश सिंह मुन्ना, धर्मदेव सिंह जैसे नेता, जिनकी मौजूदगी ने कार्यक्रम को गर्मा दिया।

कार्यक्रम में जुटी भीड़ ने ये साबित कर दिया कि बलिया की मिट्टी आज भी अपने सपूत को नहीं भूली। चंद्रशेखर जी भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनके विचार और साहसिक राजनीति आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है।


R News Manch

Related Articles