big breakingउत्तरप्रदेशबलिया

ब्लॉक में नए बीडीओ की जोरदार एंट्री! 

राजन कुमार ने ली सीयर ब्लॉक की कमान, पहले ही दिन दिखाया सख्त तेवर

R News Manch

ब्लॉक में नए बीडीओ की जोरदार एंट्री! 

राजन कुमार ने ली सीयर ब्लॉक की कमान, पहले ही दिन दिखाया सख्त तेवर

बलिया: जनपद बलिया के सीयर ब्लॉक में सोमवार को एक नई प्रशासनिक हवा चली, जब जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजन कुमार ने बतौर बीडीओ अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाली। कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने जिस अंदाज़ में कामकाज की कमान संभाली, उससे ब्लॉक परिसर में एक नई ऊर्जा दौड़ गई। राजन कुमार ने आते ही अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मैराथन बैठक कर डाली। न सिर्फ योजनाओं की बारीकी से समीक्षा की, बल्कि हर कर्मचारी को सीधे-सीधे चेतावनी दिया कि “काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी!” उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सीयर ब्लॉक को पूरे जिले में मॉडल बनाना है। साथ ही आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता पर सुलझाने की अपील की। कहा कि “जनता सीधे कार्यालय में आकर मिले, समाधान ज़रूर मिलेगा।”

बड़ी फेरबदल

पूर्व बीडीओ शिवंकित वर्मा को अब नगरा ब्लॉक के साथ-साथ रसड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। रसड़ा के पूर्व बीडीओ आफताब अहमद के सेवानिवृत्त होने के बाद बलिया डीएम ने यह फैसला लिया है।

अब देखना होगा कि राजन कुमार की सख्ती और कार्यशैली से सीयर ब्लॉक कितना बदलता है। लेकिन इतना तय है कि बीडीओ साहब की एंट्री ने पहले ही दिन यह संदेश दे दिया है कि “अब ढीले-ढाले रवैए की नहीं, रफ़्तार और परिणाम की कार्यशैली चलेगी!”


R News Manch

Related Articles