सेंट जेवियर्स स्कूल में छात्रसंघ की बनी नई सरकार
बीडीओ ने किया अलंकरण, छात्रों में दिखा जोश


सेंट जेवियर्स स्कूल में छात्रसंघ की बनी नई सरकार
बीडीओ ने किया अलंकरण, छात्रों में दिखा जोश
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड सेंट जेवियर्स स्कूल का परिसर बुधवार को किसी संसद भवन से कम नहीं लगा! छात्रसंघ चुनाव के बाद हुए शानदार अलंकरण समारोह में विजयी छात्र नेताओं ने मंच पर आकर पद व गोपनीयता की शपथ ली। खास बात ये रही कि सीयर ब्लॉक के बीडीओ राजन कुमार ने खुद मोर्चा संभालते हुए छात्र नेताओं को उनकी जिम्मेदारियों का पाठ पढ़ाया और उन्हें “छात्र नहीं, भविष्य के राष्ट्र निर्माता” बताया।
मंच पर तालियों की गड़गड़ाहट और छात्रों की गर्जना से माहौल जोशीला हो गया।
इस बार मयंक पांडे को हेड बॉय और साक्षी को हेड गर्ल चुना गया है। दोनों ने अपने जुनून से यह साबित कर दिया कि नेतृत्व अब किताबों से निकलकर मंचों तक आ गया है।
रंग-बिरंगे हाउस कप्तानों की लिस्ट भी कम दिलचस्प नहीं रही
🔹 ब्लू हाउस के जूनियर कप्तान शिवांगी और वाइस कैप्टन वेदांत चौबे
🔴 रेड हाउस के कप्तान यूसुफ जावेद, वाइस सैफ खान
🟢 ग्रीन हाउस के अंकित यादव और आरिज
🟡 यलो हाउस की कमान जागृति गोयल और यशराज के हाथों में
सीनियर वर्ग में भी जबरदस्त टक्कर के बाद बने ये विजेता:
🔹 ब्लू हाउस – अंजली यादव और अनीश सिंह
🔴 रेड हाउस – आयुष मिश्रा और दिव्य प्रकाश पांडे
🟢 ग्रीन हाउस – अंश गोस्वामी और एलिजा मुश्ताक
🟡 यलो हाउस – रिफत इमरान और शिवम पांडे
कला और खेल में भी चुने गए नायाब सितारे:
🎨 कल्चरल कैप्टन: दिव्यम गुप्ता (सीनियर), नित्य यादव (जूनियर)
🏆 स्पोर्ट्स कैप्टन: अब्दुल मुकरीम (सीनियर), तस्वीर फातिमा (जूनियर)
🖋️ स्कूल एडिटर: स्वामी यादव (सीनियर), शिवांगी सिंह (जूनियर)
समारोह के दौरान स्कूल के डायरेक्टर डॉ. जेआर मिश्र ने बीडीओ राजन कुमार को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उन्हें सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, नेतृत्व और नैतिकता का भी पाठ पढ़ाया।
शानदार आयोजन में उपस्थिति दर्ज कराई:
वाइस प्रिंसिपल तनवीर फातिमा, शिक्षक शिवम मिश्रा, रवि प्रकाश, बबलू राजेवर, नीति, रहमानी और उदित राज समेत बड़ी संख्या में अभिभावक और छात्र मौजूद रहे।
यह समारोह सिर्फ एक अलंकरण नहीं, एक नई उम्मीद और दिशा का ऐलान था, जहां स्कूल की हर क्लास अब एक संसद होगी और हर बच्चा एक नेतृत्व क्षमता वाला सफल नेता बनकर निकलेगा!






