शासन-प्रशासन की नाकामी है भागलपुर पुल और कांशीराम आवास आवंटन
बोले पूर्व जिलापंचायत सदस्य लड्डन
शासन-प्रशासन की नाकामी है भागलपुर पुल और कांशीराम आवास आवंटन
बोले पूर्व जिलापंचायत सदस्य लड्डन
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड के मूल निवासी और पूर्व जिलापंचयत सदस्य अहमद कमाल लड्डन ने शनिवार को कहा कि क्षेत्र में पिछले दो वर्ष से भागलपुर पुल पर बड़े वाहनों का आवागमन पूरी तरह से बंद है। जिसके मरम्मत कार्य के नाम पर बड़ा खेल चल रहा है। जबकि पिछले 12 वर्ष से विभागीय अधिकारी बेल्थरारोड नगर में निर्मित कांशीराम आवास योजना के तहत भवनों का अब तक आवंटन नहीं कर सके हे। यह शासन प्रशासन दोनों के लिए नाकामी है। उन्होंने जिलाधिकारी से आवास आवंटन की प्रक्रिया जल्द ही पूरी करने और आवास में बिजली पानी की व्यवस्था करने की मांग की है। साथ ही भागलपुर पुल पर दो वर्ष से चल रहे मरम्मत के नाम पर बड़े खेल की उच्चस्तरीय जांच करने और बड़े वाहनों का संचालन शुरु कराने की मांग की है।