बलिया में सुनवाई से पहले स्टेटस देख रही भीमपुरा पुलिस
थाने में धरने पर बैठे दंपत्ति तो एएसपी के निर्देश पर भीमपुरा पुलिस ने सुनी फरियाद
बलिया में सुनवाई से पहले स्टेटस देख रही भीमपुरा पुलिस
थाने में धरने पर बैठे दंपत्ति तो एएसपी के निर्देश पर भीमपुरा पुलिस ने सुनी फरियाद
बलियाः जनपद बलिया के भीमपुरा थाने की पुलिस अब अपराध के बजाएं फरियादी का स्टेटस देखकर कार्य कर रही है। जिसके कारण रविवार को भीमपुरा थाने पर जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ। नवागत भीमपुरा थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने आरटीआई कार्यकर्ता और आजाद अधिकार सेना बलिया के जिला उपाध्यक्ष सिंहासन चौहान का तहरीर लेने से इंकार कर दिया। जिसके बाद सिंहासन चौहान अपनी पत्नी लीलावती देवी के साथ थाने के गेट पर ही धरने पर बैठ गए। इसकी सूचना मिलते ही आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अमिताभ ठाकुर ने तत्काल बलिया के एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी से फोन पर वार्ता की। जिसके बाद पुलिस बैकफुट पर आ गई और फरियादी के साथ पुलिसिया रौब गायब सा हो गया। भीमपुरा पुलिस ने तत्काल सिंहासन चौहान का तहरीर लिया और मुकदमा दर्ज करने का भरोसा दिया। जिसके बाद धरना समाप्त हो गया। बताया जा रहा है कि सिंहासन चौहान अपने गांव के संजय मिश्रा द्वारा किए गए मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष के सहयोग के लिए थाने पर गए थे। जहां थाने पर ही विपक्षी संजय मिश्रा द्वारा उन्हें गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और उनकी गंभीर बीमारी को लेकर अनुचित टिप्पणियां करने लगे। इस संदर्भ में सिंहासन चौहान ने कार्रवाई की मांग करते हुए भीमपुरा थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को तहरीर दिया लेकिन वे तहरीर लेने से इंकार कर दिए। जिससे नाराज सिंहासन चौहान अपनी पत्नी लीलावती के साथ थाने के सामने धरने पर बैठ गए हैं। आपको बता दें कि यह वही अमिताभ ठाकुर हैं जो कभी बलिया के एसपी थे और बाद में उन्होंने आजाद अधिकार सेना नाम की राजनीतिक पार्टी गठन कर ली।