शहीद के परिवार से मिले रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह, किया पवन के वीरता को सलाम
शहीद जवान पवन सिंह के नाम पर बनेगा शहीदी गेट, परिजनों को सौंपा दो लाख का चेक

शहीद के परिवार से मिले रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह, किया पवन के वीरता को सलाम
शहीद जवान पवन सिंह के नाम पर बनेगा शहीदी गेट, परिजनों को सौंपा दो लाख का चेक
बलियाः पश्चिम बंगाल में शहीद हुए जनपद बलिया के रसड़ा तहसील अंतर्गत प्रधानपुर गांव निवासी बीएसएफ जवान पवन सिंह के परिजनों से रविवार को विधायक उमाशंकर सिंह ने मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया। बसपा विधान मंडल के नेता और रसड़ा विधायक उमाशंकर सिंह ने शहीद जवान के पत्नी को दो लाख का चेक देकर तत्काल आर्थिक मदद भी किया। विधायक ने शहीद पवन सिंह के वीरता को नमन करते हुए कहा कि बलिया जनपद समेत पूरा देश पवन सिंह पर आज गर्व कर रहा है। उन्होंने क्षेत्र में शहीद पवन सिंह के स्मृति में शहीदी गेट बनवाने और बच्चों के पढ़ाई की पूरी जिम्मेदारी लेने का भरोसा दिया। इस मौके पर शहीद परिवार काफी भावुक हो गया। जिसके कारण सभी की आंखे नम हो गई।