
दो गोवंशीय मवेशी के साथ भीमपुरा पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ा
पुलिस ने पिकअप भी किया बरामद
पुलिस को देख एक तस्कर हुआ फरार, मुकदमा दर्ज
बलियाः जनपद बलिया के भीमपुरा पुलिस ने सोमवार की सुबह बरौली के समीप अंबेडकर नहर पुलिया पर घेराबंदी कर दो गोवंशीय मवेशी को तस्करों से मुक्त कराया और मवेशी लदे एक पिकअप को पुलिस ने जब्त कर लिया। हालांकि घेराबंदी के दौरान पुलिसिया चंगुल से एक तस्कर निकल भाग जाने में सफल हो गया। पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर दिलीप कुमार ग्राम बाराडीह लवाई पट्टी सतहवा निवासी को संबंधित धाराओं के तहत मंगलवार को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। जबकि टाटा मैजिक यूपी 60 एटी 4386 को जब्त कर लिया। फरार तस्कर सिराज ग्राम टड़िया थाना पकड़ी के गिरफ्तारी हेतु पुलिस ने छापामारी भी तेज कर दिया है। तस्करों को पकड़ने वाले टीम में एसआई वीरेंद्र प्रताप दुबे, सिपाही उमेश यादव और राकेश यादव शामिल रहे।
ै। जहां आसपास के जर्जर कमरों और दुकानों को तोड़कर चैड़ीकरण और नवनिर्माण कार्य जारी है किंतु दुकान के बहाने नगर के कारोबारी मोहन प्रसाद द्वारा यहां एक कमरे में अवैध कब्जा किया गया है। ठाकुर मन्दिर के महंत रामजी दास ने उभांव थाना प्रभारी को तहरीर देकर उक्त दबंग दुकानदार से दुकान को खाली करवाने का गुहार लगाया है।