समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका: सपा नेता के निधन से शोक
सपा के वरिष्ठ नेता शाहिद इलियास का हृदयगति रुकने से निधन


समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका: सपा के वरिष्ठ नेता शाहिद इलियास का हृदयगति रुकने से निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
बलिया: जनपद बलिया के समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, बेल्थरारोड निवासी एवं सीयर ब्लॉक के पूर्व ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख शाहिद इलियास साहब का बुधवार को अचानक हृदयगति रुकने से निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
शाहिद इलियास न सिर्फ पार्टी के अनुभवी व समर्पित सिपाही थे, बल्कि समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव के रूप में उन्होंने संगठन को नई दिशा दी थी। बताया जा रहा है कि वे पिछले कई महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे, लेकिन पार्टी और जनता के बीच उनकी सक्रियता बरकरार थी।
उनके निधन की सूचना मिलते ही सपा नेताओं और समर्थकों में गहरा दुख छा गया। प्रदेश सचिव आद्याशंकर यादव, मतलूब अख्तर, शमशाद बांसपरी, शिक्षक नेता आनंद यादव, रुद्र प्रताप यादव, प्रशांत कुमार मंटू, जावेद अनवर, सभासद मो. सद्दाम, प्रधान सुमेर सिंह, इरफान अहमद सहित कई समाजवादी नेताओं ने उनके आवास पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार को ढांढस बंधाया।
नेताओं ने कहा कि शाहिद इलियास का निधन पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने अपने संघर्ष और सादगी से समाजवादी विचारधारा को जमीन तक पहुंचाया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शाहिद इलियास सिर्फ नेता नहीं, बल्कि जनता के सच्चे हितैषी और गरीबों के हमदर्द थे। उनके निधन से सीयर ब्लॉक की राजनीति में एक युग का अंत हो गया।




