big breakingउत्तरप्रदेशक्राइमबलिया

एसडीएम ने जब्त किए 7 होटलों के रजिस्टर, मचा हड़कंप

दीपावली से पहले प्रशासन की सख्ती

R News Manch

 

दीपावली से पहले प्रशासन की सख्ती: एसडीएम ने जब्त किए 7 होटलों के रजिस्टर, मचा हड़कंप

बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड में दीपावली से पहले प्रशासनिक सख्ती ने होटल कारोबारियों की नींद उड़ा दी है। एसडीएम शरद चौधरी व नायब तहसीलदार रोशन सिंह ने क्षेत्र के सात बड़े होटलों पर छापेमारी कर उनके रजिस्टर जब्त कर लिए। कार्रवाई को जांच का हिस्सा बताया गया है, लेकिन संभावित प्रशासनिक कार्रवाई की आशंका से होटल संचालकों में हड़कंप मचा है। एसडीएम ने कहा कि फिलहाल रजिस्टरों की जांच जारी है, हालांकि किसी संदिग्ध गतिविधि की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। लेकिन बताया कि 6 होटल के रजिस्टर में अनियमितता मिली है। जिसकी जांच रिपोर्ट 48 घंटे में तैयार करने के लिए नायब तहसीलदार को निर्देशित किया गया है।


R News Manch

Related Articles