Read Time:1 Minute, 21 Second
बलियाः जनपद बलिया के अखनपुरा के पास रसड़ा-गाजीपुर मार्ग पर रविवार की देर शाम तेज रफ्तार बेलोरो ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रुप से जख्मी हो गए। बाइक पर सवार तीन लोग शत्रुधन उर्फ भाऊ (28) ग्राम सुपापाली थाना नगरा, सचिन पटेल (26) और अभिषेक पटेल (26) ग्राम मसुरिया थाना भीमपुरा निवासी एकसाथ गाजीपुर के एक गांव में बारात जा रहे थे। तीनों अभी रसड़ा से गाजीपुर मार्ग पर घुमे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई। मौके पर पुलिस भी पहुंची और ग्रामिणों की मदद से सभी को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने शत्रुधन उर्फ भाऊ को मृत घोषित कर दिया। इधर सूचना मिलते ही सुपापाली गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों में चीख पुकार मच गई।