मोबाइल रिपेयर दुकान पर जानलेवा हमला, पत्रकार का दुकानदार भाई जख्मी
हमलावरों को दुकानदारों ने घेरा, पुलिस ने कराया इलाज
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड नगर अंतर्गत बस स्टेशन गली में एक मोबाइल रिपेयर की दुकान पर ग्राहक बनकर पहुंचे तीन लोगों ने दुकानदार पर जानलेवा हमला कर दिया। रविवार की दोपहर अचानक हुए हमले में दुकानदार इसरार अहमद 28 वर्ष ग्राम पशुहारी निवासी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसरार को सर में गंभीर चोटें आई हैं। जो पत्रकार शब्बीर अहमद का छोटा भाई और हमले के समय दुकान पर अकेले था। जिन्हें अर्द्धबेहोशी की हालत में उपचार के लिए सीयर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जिसे डॉक्टरों ने चिंताजनक हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इधर हमलावरों को दुकानदारों ने घेर लिया। लेकिन सभी भाग निकले। जबकि एक हमलावर को पब्लिक ने पकड़कर जमकर पिटाई कर दिया। जिसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। जिसका पुलिस ने सीयर सीएचसी अस्पताल में इलाज करवाया।
डेढ़ वर्ष पुराने मोबाइल लेने के बहाने हमलावरों ने मचा उत्पात
एक बाइक पर तीन की संख्या में सवार युवकों ने दुकान पर पहुंच कर डेढ़ वर्ष पुरानी किसी मोबाइल को वापस लेने के बहाने झगड़ा किया। दुकानदार की पिटाई से आसपास के लोग भी उग्र हो गए और मौके पर भीड़ लग गई। दुकानदारों की भीड़ देखकर के हमलावरों ने भागने के लिए भीड़ पर ईट पत्थर चलाया। जिससे लोगों ने हमलावरों को दौड़ा दिया और जमकर पिटाई कर दी। इस बीच किसी तरह से हमलावर बच कर मौके से भाग निकले। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। बाद में हमलावर श्रवण यादव 30 वर्ष बस्ती कमलसागर मऊ निवासी का सीयर सीएचसी अस्पताल में पुलिस ने ही उपचार करवाया।