big breakingक्राइमबलिया

ताड़ीबड़ागांव की किशोरी हत्याकांड में बहन की भूमिका संदिग्ध, वारंट जारी

पुलिस ने कार्यवाई की तेज, प्रापर्टी पर एकलौता हक पाने की महत्वकांक्षा में हत्यारी बनी बहन

R News Manch

बलियाः जनपद बलिया के नगरा थाना क्षेत्र की चर्चित ताड़ीबड़ागांव किशोरी हत्याकांड मामले में पुलिस की जांच में मृतका की बहन सोनम की भूमिका संदिग्ध मिली है। जिससे पुलिस ने मृतका के बहन की घेराबंदी तेज कर दी है। पुलिस की पहल पर उसके खिलाफ न्यायालय में गैर जमानती वारंट भी जारी हुआ है। हालांकि आरोपित हुई बहन सोनम फिलहाल पुलिसिया पकड़ से दूर है। पुलिस ने छापामारी तेज कर दिया है। जिसके कारण दरिंदगी के साथ हत्या मामले में बहन की भूमिका को लेकर तरह तरह की चर्चा शुरु हो गई है। इस हत्याकांड में हत्यारोपी नौशाद पहले से ही जेल में है। जिसकी जमानत न्यायालय ने खारिज कर दिया है। हत्याकांड के पीछे पारिवारिक संपत्ति पर एकलौते अधिकार की महत्वकांक्षा बताई जा रही है। इसके लिए रास्ते से बहन कुमकुम को हटाने में मुख्य भूमिका उसकी बहन सोनम का ही बताया जा रहा है। हालांकि पुलिस मामले में अधिकारिक रुप से अभी कुछ भी बताने से बच रही है।
आपको बता दें कि विगत 14 अक्टूबर ताड़ीबड़ागांव में मेला देखने गई नाबालिग किशोरी रहस्यमय ढंग से लापता हो गई और सुबह सड़क किनारे लहूलुहान हालत में बरामद की गई। जिसकी बाद में 22 अक्टूबर को इलाज के दौरान वाराणसी बीएचयू में मौत हो गई थी। जिसके बाद से ही उसकी निर्मम हत्या को लेकर तरह तरह की चर्चा होती रही है।


R News Manch

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *