बलिया में किड़िहरापुर रेल फाटक से टकराई एम्बुलेंस, बड़ा हादसा टला
मरीजों में मची चीख पुकार, दस घंटे तक फंसा रहा रेल फाटक का लाॅक
बलियाः वाराणसी रेल मंडल के बलिया जनपद अंतर्गत किड़िहरापुर रेलवे स्टेशन के पास रेल क्रासिंग पर गुरुवार की देर रात तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन टक्कर से एम्बुलेंस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही रेल फाटक का लाॅक भी फंस गया। जिससे करीब दस घंटे तक रेल फाटक का लाॅक फंसा रहा और वाहनों की दोनों तरफ लंबी कतार लग गई। किड़िहरापुर रेल केबिन सं. 27 सी के गेटमैन ने तत्काल घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी। जिसके बाद देर रात में ही मौके पर आरपीएफ इंदारा और मऊ की टीम पहुंची। सुबह करीब सात बजे के आसपास रेल फाटक का लाॅक ठीक किया गया। जिससे रेलवे को लाखों का नुकसान बताया जा रहा है।
एम्बुलेंस सवार मरीज और परिजनों में मचा चीख पुकार, एम्बुलेंस जब्त
हादसे के बाद एम्बुलेंस में सवार मरीज को दूसरे गाड़ी से अस्पताल भेजा गया। वहीं रेल पुलिस ने क्षतिग्रस्त एम्बुलेंस को जब्त कर कार्रवाई तेज कर दिया। घटना समय तैनात रेल केबीन मैन ने बताया कि तेज रफ्तार एम्बुलेंस रात में किड़िहापुर से भीमपुरा की तरफ गई और कुछ ही देर बाद किसी मरीज को लेकर दोगुनी स्पीड में वापस लौटी। जिससे एम्बुलेंस सीधे रेल फाटक से टकरा गई।
बंद था रेल केबिन, दनादन गुजरी एक्सप्रसे और मालगाड़ी
घटना के समय 19489 अहदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का समय था और रेल केबिन बंद था। इसके तुरंत बाद एक मालगाड़ी क्रास किया। इस बीच तेज रफ्तार एम्बुलेंस संख्या यूपी 54 टी 2003 ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे एम्बुलेंस में सवार मरीज और परिजनों में चीखपुकार मच गई। सभी को हल्की चोटें आई थी लेकिन सभी सुरक्षित थे। जिन्हें दूसरे वाहन से अस्पताल भेजा गया। टक्कर से रेल फाटक का लाॅक फंस गया। मऊ से पहुंची रेल सिग्नल के एक्स्पर्ट टीम ने सुबह सात बजे के आसपास रेल फाटक का लाॅक दुरुस्त किया। जिसके बाद रेल केबिन पर यातायात बहाल हो सका। जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंची आरपीएफ इंदारा ने दुर्घटनाग्रस्त एम्बुलेंस को जब्त कर लिया और कार्रवाई तेज कर दी। क्षतिग्रस्त एम्बुलेंस घोसी के किसी प्राइवेट अस्पताल का बताया जा रहा है।