विद्युत विभाग ने डोर टू डोर की चेकिंग, नगर में मचा हड़कंप
कनेक्शन कटने के बावजूद बिजली जलाते मिले दस बकायेदार
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड में विद्युत एसडीओ अजय मिश्र और जेई हरिप्रताप प्रजापति की टीम ने गुरुवार को नगर में डोर टू डोर चेकिंग अभियान चलाया। जिससे नगर में हड़कंप मच गया। इस दौरान विभाग ने विद्युत कनेक्शन कटने के बावजूद करीब दस बकायेदारों को बिजली जलाते हुए पकड़ा। जिन पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई तेज कर दी गई। जेई हरिप्रताप प्रजापति ने बताया कि बिना कनेक्शन बिजली जलाने वाले दस छोटे दुकानदारों को पकड़ा गया और जिनका केबल जब्तकर 48 घंटे में विद्युत कनेक्शन लेने की कड़ी चेतावनी दी गई। जबकि दस बकायेदारों को विद्युतकनेक्शन कटने के बावजूद चोरी से बिजली जलाते हुए पकड़ा गया। जिन पर मुकदमे की कार्रवाई की जा रही है। अवायां विद्युत उपकेंद्र द्वारा नगर में विशेष चेकिंग अभियान के तहत आज 60 घरों और दुकानों की जांच की गई। इस दौरान घर के अंदर लगे विद्युत मीटर को भी भवन के बाहर लगाने की प्रक्रिया की गई। चेकिंग अभियान में एसडीओ अजय कुमार मिश्र, जेई हरिप्रताप प्रजापति, एसएसओ राहुल कुमार, लाइनमैन श्रीराम, राजेश समेत अनेक विद्युतकर्मी मौजूद रहे।