जख्मी के इलाज को लेकर आधी रात को हुआ हंगामा, पहुंची पुलिस
रेफर मरीज को एम्बुलेंस के बजाए बाइक से घर ले गए तिमारदार

बलियाः यूपी के जनपद बलिया में सीयर सीएचसी अस्पताल पर मरीज के इलाज को लेकर आधी रात को जमकर हंगामा हुआ और रेफर मरीज को तिमारदार घर लेकर चले गए। उभांव थाना के एकसार गांव से संदिग्ध हालत में जख्मी संतोष मौर्या (45) को इलाज के लिए सोमवार की आधी रात को सीयर सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज को लकर साथ मौजूद तिमारदारों ने जमकर हंगामा किया। इलाज के लिए जख्मी के पड़ोसी और मित्र पहुंचे थे।
रेफर मरीज को स्वेच्छा से घर ले गए तिमारदार
जख्मी के सर में गंभीर चोट के कारण टांका लगने के बाद तैनात चिकित्सकों ने घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया और रेफर की पर्ची थामा दी। किंतु मौजूद तिमारदार ने अस्पताल पर सादे कागज पर बाहरी दवा लिखने का आरोप लगाते हुए शुरुआती दवा पर्ची की मांग की और हंगामा शुरु कर दिया। इस दौरान चिकित्सकों ने तिमारदारों पर नशे में हंगामा करने का भी आरोप लगाया। जिसके कारण तूतू मैंमैं के बीच घंटों बकझक होता रहा। सूचना पर पुलिस चैकी इंचार्ज मदन लाल, एसआई चंद्रशेखर और सिपाही अंकुर समेत अन्य सिपाही भी पहुंचे। इस बीच एम्बुलेंस भी पहुंची किंतु मरीज को तिमारदार बिना पर्ची जिला अस्पताल बलिया नहीं ले गए और बाद में बाइक से ही घर लेकर चले गए। एम्बुलेंस के बजाएं बाइक से मरीज को घर ले जाने को लेकर अधीक्षक डा. राकेश सिंह ने तीमारदारों की फटकार भी लगाई। जिसके कारण आधी रात तक अस्पताल में हंगामा होता रहा।