ओपीडी कक्ष की कमी से एक ही कमरों में बैठते है चिकित्सक
सीयर सीएचसी पर एक ही कमरे में बैठकर ओपीडी देख रहे कई चिकित्सक
बलियाः यूपी के बलिया जनपद में सीयर सीएचसी पर एक ही कमरे में बैठकर कई चिकित्सक ओपीडी देख रहे है। यहां ओपीडी कमरों का घोर अभाव है। सोमवार को यहां 547 मरीजों को अस्पताल अधीक्षक डा. राकेश सिंह के साथ चिकित्सको ंने ओपीडी में देखा। ओपीडी में पहुंचने वाले यहां मरीजों की संख्या सापेक्ष न तो यहां पर्याप्त डाक्टरों की संख्या है और न ही उनके बैठने की मुकम्मल व्यवस्था। चिकित्सकों के ओपीडी में यहां बैठने के लिए महज दो कमरे ही है। उसकी साइज भी छोटी है। इन छोटे कमरों में ही दो दो की संख्या में चिकित्सक बैठने को मजबूर है। मरीजों के भीड़ के कारण कभी कभी तो आरबीएसके के चिकित्सकों का सहयोग लिया जाता है। जिसके कारण एक ही कमरे में तीन तीन चिकित्सक ओपीडी देखते है। चिकित्सकों के लिए यहां पर्याप्त कमरे न होने से अक्सर चिकित्सकों और मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
हर दिन चार से पांच सौ की होती है ओपीडी
बेल्थरारोड नगर के बीचोंबीच स्थित है सीयर सीएचसी अस्पताल। जहां हर रोज करीब चार से पांच सौ की संख्या में मरीज पहुंचते ही है। कभी कभी तो यहां मरीजों की संख्या छ सौ भी पार कर जाती जाती है। जहां मरीजों की भीड़ के बीच वे ओपीडी संचालित कर रहे है। चिकित्सकों के लिए यहां पर्याप्त कमरे न होने से अक्सर चिकित्सकों और मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
तैनात है चिकित्सक
सीयर सीएचसी पर अधीक्षक डा. राकेश सिंह अलावा डा. रफत कमाल, डा. टी. एन. यादव, महिला चिकित्सक डा. चंद्रप्रभा यादव और डा. लालचंद्र शर्मा तैनात है। इसके अलावा आधा दर्जन आरबीएसके के चिकित्सकों और संविदा पर तैनात चिकित्सकों से भी ओपीडी में सहयोग लिया जाता है। चिक्तिसकों की कमी के कारण यहां अक्सर इमरजेंसी में आसपास के पीएचसी और न्यू पीएचसी पर तैनात चिकित्सकों को भी लगाया जाता है। लेकिन यहां चिकित्सकों के बैठने तक की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है।