
Read Time:1 Minute, 21 Second
बलियाः जनपद बलिया के सीयर ब्लाक के तंदुआ पाही गांव के प्रधान पुत्र समेत पांच के खिलाफ उभांव थाना पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया है। गांव निवासी लाल बहादुर यादव के शिकायत पर दर्ज मुकदमे में प्रधान पुत्र सत्यप्रकाश यादव उर्फ विरेंद्र यादव, सुरेश यादव, विनोद यादव, रोशन और गुलशन को साजिश के तहत हमला करने के आरोप में मुख्य आरोपी बनाया गया। इधर प्रधान पुत्र सत्यप्रकाश यादव उर्फ विरेंद्र यादव ने भी विपक्षी पर मारपीट का आरोप लगाया है और लिखित तहरीर उभांव पुलिस को सौंपा है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। प्रधान पक्ष पर मुकदमा दर्ज होने से गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है। गांव में पंचायत भवन निर्माण की भूमि को लेकर भी दोनों पक्ष के बीच महीनों से विवाद चल रहा है। मारपीट की घटना को उक्त विवाद से ही जोड़कर देखा जा रहा है।