बलिया में बरामद हुई गाजीपुर से चोरी हुई बाइक
भीमपुरा पुलिस ने छापामारी कर चोर को दबोचा
बलिया में बरामद हुई गाजीपुर से चोरी हुई बाइक
भीमपुरा पुलिस ने छापामारी कर चोर को दबोचा
बलियाः जनपद बलिया के बेल्थरारोड में भीमपुरा थाना पुलिस ने बाहरपुर के पास मिशन मोड़ पर घेराबंदी कर शुक्रवार को एक बाइक चोर को धर दबोचा। जिसके पास से पुलिस ने चोरी की एक बाइक भी बरामद किया है। रसड़ा सीओ फहीम अहमद के निर्देश पर भीपमुरा इंस्पेक्टर शत्रुघ्न कुमार के देखरेख में शुक्रवार की सुबह साढ़े सात बजे के आसपास मुखबीर की सूचना के आधार पर एसआई रामधनी सिंह ने हमराहियों के सहयोग से घेराबंदी शुरु कर दी और मिशन मोड़ के पास अचलदेव यादव ग्राम रामापट्टी थाना भीमपुरा निवासी को धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास से काले रंग की हीरो स्प्लेंडर प्लस यूपी 54 एई 6532 बरामद किया है। जो करीब तीन माह पूर्व गाजीपुर जनपद से चोरी की गई बताई जा रही है। जिसे संबंधित धाराओं में पुलिस ने निरुद्धकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर दिया। छापामारी में एसआई रामधनी सिंह, हेड कांस्टेबल अजीत सिंह, बृजेश सिंह, सिपाही सालिकराम वर्मा शामिल रहे।