कर विभाग के ज्वाइंट और डिप्टी कमिश्नर ने बताई जीएसटी के फायदे
बेल्थरारोड में लगा जीएसटी पंजीयन मेगा सेमिनार, चलेगा पंजीयन जागरूकता सचल वाहन
कर विभाग के ज्वाइंट और डिप्टी कमिश्नर ने बताई जीएसटी के फायदे, कहा पंजीयन बढ़ाना जरूरी
बेल्थरारोड में लगा जीएसटी पंजीयन मेगा सेमिनार, चलेगा पंजीयन जागरूकता सचल वाहन
बलिया: जनपद बलिया में बेल्थरारोड के हरिकेवल प्रसाद प्रेक्षागृह में शुक्रवार को राज्य कर विभाग द्वारा जीएसटी पंजीयन जागरूकता मेगा सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें कर विभाग के संयुक्त आयुक्त (ज्वाइंट कमिश्नर) श्रीराम सरोज और जीएसटी उपायुक्त सुरेंद्र बहादुर ने भाग लिया और स्थानीय कारोबारियों को जीएसटी से होने वाले फायदे से लोगों को अवगत कराया। हालांकि अधिकारियों ने बेल्थरारोड से जीएसटी पंजीयन के प्रति कारोबारियों में उदासीनता पर चिंता जताई और इसमें तेजी लाने की अपील की। ज्वाइंट कमिश्नर) श्रीराम सरोज ने बेल्थरारोड में नगर पंचायत के सहयोग से जल्द ही पंजीयन जागरूकता सचल वाहन चलाने की घोषणा की। बलिया उपायुक्त सुरेंद्र बहादुर ने व्यापारियों को रिटर्न फाइलिंग की जानकारी दी। भाजपा नेता नप चेयरमैन प्रतिनिधि दिनेश गुप्ता ने कहा है कि जीएसटी पंजीयन से व्यापार में पारदर्शिता आएगी। वहीं मुख्यमंत्री व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के तहत आठ चयनित व्यापारी परिवार में प्रत्येक को दस लाख की धनराशि का लाभ प्रदान किए जाने की जानकारी दी गई। इस मौके पर भाजपा नेता माधव प्रसाद गुप्ता, व्यापारी नेता बैजनाथ साहू, जीएसटी अधिवक्ता चंदन कुमार, आरएन गुप्ता, सौरभ गुप्ता, आलोक गुप्ता, राममनोहर गांधी, अमित जायसवाल, अनूप जायसवाल, गणेश गुप्ता, मोनू गुप्ता, ललन बरनवाल, संजय गुप्ता, अजय गुप्ता मोनू, नंदलाल जायसवाल, सतीश गुप्ता, बेचन प्रसाद समेत अनेक लोग मौजूद रहे। संचालन सहायक आयुक्त रामकुमार यादव ने किया। सेमिनार में राज्य कर उपायुक्त बजरंगी यादव, सहायक आयुक्त राहुल कुमार सिंह, विनय कुमार दुबे, राज्यकर अधिकारी सुरेश प्रसाद, रियाजुद्दीन अंसारी, अमरजीत और रफत उल्लाह ने जीएसटी और कर की जानकारी दी।