big breakingक्राइमबलिया
बलिया में चाकू मार एक की हत्या, दूसरा जख्मी
उग्र ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, पहुंचे एसपी
बलिया में चाकू मार एक की हत्या, दूसरा जख्मी
उग्र ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, पहुंचे एसपी
बलिया: जनपद बलिया के गड़वार थाना अंतर्गत चिलकहर गांव में पुरानी रंजिश को चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद उग्र ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। सूचना मिलते ही एसपी एस आनंद और एएसपी दुर्गा प्रसाद भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी लेने के बाद उग्र लोगों को नियंत्रित किया। घटना में चिलकहर निवासी संदीप उर्फ लड्डू 32 वर्ष की मौत हो गई है। जबकि विकास पुत्र राजेंद्र गंभीर रूप से घायल है। सड़क जाम के कारण मौके पर एसपी समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपित को हिरासत में लिया है।



