गोरखपुर से वाया बेल्थरारोड होकर बलिया तक ट्रेन चलाने की मांग
डीआरयूसीसी सदस्य ने डीआरएम लखनऊ को सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर से वाया बेल्थरारोड होकर बलिया तक ट्रेन चलाने की मांग
डीआरयूसीसी सदस्य ने डीआरएम लखनऊ को सौंपा ज्ञापन
बलिया: जनपद बलिया के बेल्थरारोड रेलवे स्टेशन और बलिया को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए डीआरयूसीसी सदस्य देवेंद्र कुमार गुप्त ने पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ रेल मंडल के डीआरएम आदित्य कुमार को लिखित ज्ञापन सौंपा और गोरखपुर से वाया बेल्थरारोड होकर बलिया तक ट्रेन चलाने की मांग की है। अगर यह मंजूरी मिल गई तो सड़क यातायात से समृद्ध बेल्थरारोड अब रेल मार्ग से भी सीधे बलिया से जुड़ जायेगा। अब तक यहां से बलिया के लिए कोई सीधी पैसेंजर ट्रेन नहीं है। देवेंद्र गुप्ता ने उक्त ट्रेन को जनहित में विभागीय समय को ध्यान में रखते हुए चलाने की मांग की है। कहा कि यहां से ट्रेन द्वारा प्रतिदिन चलने वाले लाखों यात्री है किन्तु ट्रेन साधन का अभाव है। इसके पूर्व भी कई बार डीआरयूसीसी और जेडआरसीसी की बैठक में भी इसकी मांग की जा चुकी है किन्तु अब तक यात्री हित में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। जो दुखद है। इस मार्ग पर ट्रेन के अभाव में यात्री को यात्रा में कड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। देश में अमृत उत्सव काल के तहत बलिया को गोरखपुर जंक्शन से जोड़ कर क्षेत्र को नई सौगात दी जा सकती है। जो शहीदों के भूमि का सबसे बड़ा सम्मान होगा।