सलेमपुर से फिर बीजेपी आगे
रविंद्र कुशवाहा ने सपा के रमाशंकर राजभर को 1423 वोट से पीछे धकेला, गिनती जारी

सलेमपुर से फिर बीजेपी आगे
रविंद्र कुशवाहा ने सपा के रमाशंकर राजभर को 1423 वोट से पीछे धकेला, गिनती जारी
बलिया: लोकसभा चुनाव के मतगणना शुरू होते ही सभी दलों के प्रत्याशियों की सांसे टंग गई हैं। शुरुआती मतगणना में भाजपा के रविंद्र कुशवाहा एक फिर आगे हो गए हैं। वे अब सपा के रमाशंकर राजभर को 1423 वोट से पीछे कर दिया है। भाजपा के रविंद्र कुशवाहा को अब तक कुल 22426 वोट मिला है। जबकि सपा के रमाशंकर राजभर को 21003 वोट मिला है । सपा फिलहाल 1423 वोट से पीछे है। बसपा के भीम राजभर को महज 3334 वोट मिला है। अभी गिनती जारी है और तेजी से इसका आंकड़ा बदल रहा है।
आगे
22426 (+ 1423)
रविंदर कुशावाहा
भारतीय जनता पार्टी
पीछे
21003 ( -1423)
रामाशंकर राजभर
समाजवादी पार्टी
पीछे
3334 ( -19092)
भीम राजभर
बहुजन समाज पार्टी
जबकि बलिया से सपा के सनातन पांडे लगातार भाजपा के नीरज शेखर से से आगे है।